Har Ghar Tiranga: आज़ादी में मुसलमानों के योगदान की कोई बात नहीं करता, Asaduddin Owaisi का बयान| Modi

2022-08-13 12

Asaduddin Owaisi: हैदराबाद के जलसा कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ने अपने भाषण के दौरान कहा कि भारत में अगर सब से ज़्यादा किसी की बेइज्जती की जाती है तो वो मुसलमान है. भारत में सबसे ज़्यादा ग़ैर महफ़ूज़ मुसलमान है. उन्होंने कहा कि देश में गौ रक्षकों (Cow Protectors) को जो आज़ादी मिली है वो नहीं मिलनी चाहिए. हम उम्मीद करते है की प्रधानमंत्री अपने लाल क़िले के भाषण में मुल्क के मजलूमो का ज़िक्र करेंगे.

#AsaduddinOwaisi #HarGharTiranga #NarendraModi #IndependenceDay2022 #AIMIM #BJP #15thAugust #75thIndependenceDay #HWNews